गोण्डा। करनैलगंज ब्लाक क्षेत्र के ग्राम बबुरास पांडेय पुरवा में शुक्रवार को जीर्ण शीर्ण खड़ंजा मार्ग की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन व जमकर नारेबाजी किया। ग्रामीणों का ने मांग किया है कि एक दशक पूर्व कर्नलगंज परसपुर मार्ग से बंधा तक जाने वाले मार्ग पर पांडेय पुरवा गांव तक क्षेत्र पंचायत से खड़ंजा लगवाया गया था। करीब दो वर्ष पूर्व आये एक ठेकेदार ने यह कहकर खड़ंजा के ईंट को उजाड़ दिया, कि उन्हें इस सड़क का निर्माण कराने के लिए लोक निर्माण विभाग ने टेंडर दिया है।
उन्होंने सड़क के खड़ंजे को उजाड़ कर कुछ ईंट बाग में रखवाया। सड़क के दोनों बगल खुदाई कराकर पटाई कार्य करवाया। साथ ही सड़क पर सौ मीटर से अधिक लम्बाई में गिट्टी डलवाया। और सड़क निर्माण बन्द हो गया। ग्रामीणों के आरोप है कि सड़क का ईंट उजड़ जाने से मार्ग की हालात खस्ताहाल है। बरसात में यह मार्ग गड्ढे में तब्दील हो गया। जिस पर राहगीरों का आवागमन में दिक्कतों का सबब बन गया है।
ग्रामीणों की मांग है कि खड़ंजा उजाड़ कर सड़क बरबाद करने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराकर उचित कार्रवाई करते हुए मार्ग का निर्माण कराने की मांग की है। साथ कार्रवाई न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी भ दी है। इस बाबत एडीओ आईएसबी जसकरन वर्मा का कहना है कि मामला संज्ञान में नही है। फिर भी यदि ऐसा है, तो जांच करवाकर दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment