गोण्डा (प्रदीप पाण्डेय) खरगूपुर क्षेत्र के प्रसिद्ध झालीधाम आश्रम में कार्तिक शुक्लपक्ष के अक्षय नवमी अर्थात आवंला नवमी के अवसर पर शनिवार को परिक्रमा मेले में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी।
तपोवन झालीधाम आश्रम के पीठाधीश्वर नरसिंह दास जी महाराज की अगुवाई में देवीपाटन मण्डल के गोण्डा सहित बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच आदि स्थानों से आये हजारों की संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने परिक्रमा किया। इस परिक्रमा और मेले में सम्लित होने के लिए शुक्रवार देर रात से ही लोगों का आगमन आरम्भ हो गया था। आश्रम में पीठाधीश्वर नरसिंह दास जी महाराज व बाहर से आये सन्त महात्माओं द्वारा लोगों को प्रवचन तथा भजन-कीर्तन का रसपान कराया गया। वहीं स्वामी राम मिलन दास जी महाराज की समाधि पर श्रद्धालुओं ने पुष्प अर्पित की।
भव्य परिक्रमा कार्यक्रम में राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान व भोलेनाथ की झांकी निकाली गयी, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। परिक्रमा में शामिल भक्तों ने रामनाम जप करते हुए अपनी अपनी परिक्रमा पूरी की। आश्रम परिसर में लगी विभिन्न प्रकार की दुकानों पर खासकर महिलाओं व बच्चों ने अपने- अपने जरूरत के सामानों की जमकर खरीददारी की।
परिक्रमार्थियों का रास्ते में लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। कार्यक्रम में आशीष त्रिपाठी, ज्ञान प्रकाश शुक्ल, वेद प्रकाश शुक्ल, धर्मेन्द्र मिश्र, पं0 राकेश तिवारी, राजेश दूबे, मयंक तिवारी, पदुमनाथ शुक्ल, कमल नयन दास, अशोक दूबे, डॉ0 रवीन्द्र शुक्ल, सोहनलाल भारती आदि लोगों का परिक्रमा व मेला सम्पन्न कराने में विशेष योगदान रहा। सुरक्षा व्यवस्था में प्रभारी निरीक्षक विवेक सिंह, उप निरीक्षक प्रशांत मिश्र, महिमानाथ उपाध्याय सहित महिला-पुरुष आरक्षी, पीएसी बल मुस्तैद रहा। परिक्रमा व मेला कार्यक्रम शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का समापन भव्य भण्डारे के उपरांत हुआ। जिसमें हजारों महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने प्रसाद प्राप्त किया।
No comments:
Post a Comment