Thursday, November 15, 2018

गोण्डा : परसपुर क्षेत्र में ई पास मशीन से खाद्यान्न वितरण प्रणाली में कोटेदार व उपभोक्ताओं की बढ़ी परेशानी// राजन कुशवाहा,

गोण्डा। खाद्यान्न वितरण प्रणाली को सुलभ और सुचारू बनाने तथा कोटेदारों की मनमानी व घटतौली समस्या पर प्रतिबन्ध लगाने के लिये लागू की गई ई पॉश मशीन सुविधा उपभोक्ताओं व कोटेदारों के लिये जी का जंजाल साबित होने लगी है। और खाद्यान्न वितरण कर रहे कोटेदार व उपभोक्ताओं में नोकझोंक होना आमबात साबित होने लगा है। यह नई तकनीक ई पॉश मशीन से राशन वितरण प्रणाली जहाँ उपभोक्ताओं के लिये मुफीद होने की आस रही हैं। वहीं उपभोक्ताओं के फिंगर फिगर, नेटवर्किंग के गम्भीर मामला से उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं। और कोटेदार के दुकान पर पहुँचकर उपभोक्ता सरकार की इस व्यवस्था प्रणाली को कोसते हुए बैरंग वापस होने को मजबूर हो रहे हैं। कई जगहों पर राशन विक्रेता व कार्डधारकों के बीच कहासुनी की नौबत आ रही है।

ग्रामीण उपभोक्ताओं का कहना है कि राशन वितरण में हो रही धांधली और कालाबाज़ारी रोकने को लेकर अपनाए गए ई पॉश खाद्यान्न वितरण प्रणाली में कई समस्याएं सामने आई हैं। कहीं नेटवर्क, कहीं फिंगर प्रिंट, तो कहीं सूची में नाम न शामिल होने से उपभोक्ता खाद्यान्न पाने से वंचित हो रहे हैं। कोटेदारों का कहना कि ई पॉश मशीन से खाद्यान्न वितरण में सुविधा तो आसान हुई है। किंतु फिंगर फिगर व बाधित नेटवर्क के चलते राशन वितरण करने में असुविधा आ रही है।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...