गोण्डा। मसकनवा क्षेत्र में बुधवार को ईद मिलादुलनवी का त्यौहार कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पूरे अकीदत के साथ मनाया गया। इस मौके पर शहर सहित गांवों में भी जुलूस निकाला गया। यह जुलूस विश्नोहरपुर, उजागरपुर, नारायणपुर, इटैला, हरैया, पटखौली, मसकनवा, हथियागढ, पहलवान गंज के मदरसों से चार पहिया वाहनों व मोटरसाइकिल पर तथा बच्चों का समूह में जुलूस निकला।
भोपतपुर पूरे पाडेय होते हुये जुलूस मसकनवा कस्बे पहुंचा। जुलूस में शमिल लोगों के लिहे जगह जगह स्टाल लगाकर मिठाई, पानी व शर्बत पिला कर जोरदार खैर मकदम किया गया। बच्चों ने जमकर खुशियां मनायी। मौलाना नशीबदार ने बताया कि इस दिन का खास महत्व है। मोहम्मद साहब का जन्मदिन पूरे जश्न शान व शौकत के साथ मनाया जाता है। लोग खुशियों का इजहार करते हैं। इस अवसर पर एसओ छपिया बृजेन्द्र पटेल, मसकनवा चौकी इंचार्ज जितेन्द्र यादव, मो हसन, अखलाक, मो शाहिद, शहंशाह, सुहैल, मो युनूस, मो इस्माइल, काजू, इरफान, उबेदुर रहमान, फैसल, आवेद सिद्दीकी, अकरम, जुनैद, इदरीश, कलूट, रशीद सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment