Friday, November 23, 2018

गोण्डा : छपिया क्षेत्र के भगवान घनश्याम महराज की जन्मस्थली स्वामी नारायण छपिया में कार्तिक पूर्णिमा को उमड़े श्रद्धालु// प्रदीप गुप्ता,

गुजरात सौराष्ट्र देश विदेश सहित क्षेत्र के हजारों हरिभक्तों ने मंदिर के सामने पवित्र नारायण सरोवर में किया स्नान।


गोण्डा। मसकनवा क्षेत्र में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भगवान घनश्याम महराज की जन्मस्थली स्वामी नारायण छपिया में गुजरात सौराष्ट्र देश विदेश सहित क्षेत्र के हजारों हरिभक्तों ने मंदिर के सामने पवित्र नारायण सरोवर में स्नान किया। इस अवसर पर मंदिर परिसर मे प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले का आयोजन किया गया।मेले मे दूर दराज से आये हरिभक्तों के साथ स्थानीय लोगो की भारी भीड़ जुटी रही। बच्चे महिलायें बुजुर्गो सहित भारी संख्या मे लोगो ने मेले का आनंद उठाया। सुबह से शुरू हुआ मेला देर शाम तक चलता रहा।

स्वामी वासुदेवानंद जी ने श्रीद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान दान का बिशेष महत्व है। उन्होंने कहा भगवान् घनश्याम की जन्मस्थली पर आने के बाद लोगों का जीवन धन्य हो जाता है। स्वामी हरि स्वरूपानंद जी ने कहा कि धन्य है छपिया धाम और यहाँ की पावन मिटटी जहाँ भगवान घनश्याम महराज ने जन्म लिया था।उन्होंने कहा कि भगवन घनश्याम का पूरा जीवन अदभुत लीलाओं से परिपूर्ण है।

इस अवसर पर मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया। तथा घनश्याम महराज का दिव्य श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर मंदिर के महंत वासुदेवानंद, स्वामी हरिस्वरूपानंद महाराज, चिरागभाई, स्वामी शांतदेवानंद जी, शैलेन्द्र पाण्डेय, उमेश पांडेय, चिराग भाई, माधवराम तिवारी, शैलेन्द्र तिवारी, फूलचंद श्रीवास्तव, सरजू प्रसाद, कोमल, शालिनी,रेनू पांडेय, गुंजन, सरोज, सोमेश तिवारी सहित गुजरात व अन्य प्रान्तों व देश बिदेश के हरिभक्त काफी संख्या मे शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...