Monday, November 19, 2018

गोण्डा : इटियाथोक के एक स्कूल में यूनिसेफ से सम्बद्ध संस्था की टीम ने किया स्थलीय सत्यापन// प्रदीप पाण्डेय,


गोण्डा (प्रदीप पाण्डेय)--
इटियाथोक शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत चर्चित प्राथमिक विद्यालय भीखमपुरवा में यूनिसेफ से सम्बद्ध आगा खान फाउंडेशन की सदस्य नंदिनी वर्मा ने सोमवार को पहुंचकर स्थलीय सत्यापन किया। इस दौरान इनके साथ इटियाथोक ब्लाक के एडीओ पंचायत फूलचंद्र श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। संस्था की सदस्य ने विद्द्यालय में बच्चों के नामांकन, उनकी उपस्थित, पेयजल व्यवस्था, शौचालय की दशा, जल निकासी, पठन- पाठन, विजली व्यवस्था, साफ़- सफाई, बच्चों की अधिगम क्षमता आदि का स्थलीय सत्यापन किया। जो इन्हें काफी गुणवत्तापूर्ण मिले। विद्द्यालय के शैक्षणिक स्तर और भौतिक वातावरण से संस्था की सदस्य और एडीओ पंचायत अतिप्रसन्न हुए।

मिली जानकारी के अनुसार- जिले में इन दिनों उक्त संस्था की टीम भ्रमण पर है जो सभी ब्लाको के अनेक परिषदीय विद्द्यालयो और माडल स्कूलो में जाकर उसका स्थलीय निरीक्षण कर रही है। आंकड़े इकट्ठा होने के बाद इनमे से चयनित विद्द्यालयो में बच्चों के लिए विज्ञान प्रयोगशाला की स्थापना संस्था द्वारा किया जावेगा। उक्त विद्द्यालय में पहुंचकर संस्था के सदस्य ने अनेक बिन्दुओ पर जानकारी यहाँ तैनात प्रधानाध्यापक मनोज मिश्र से प्राप्त की और बच्चों से भी सवाल जबाब किये। इस अवसर पर शिक्षक जगत नारायण और मुनिशा वर्मा भी उपस्थित रहे। पूर्व में इन्होंने इसी ब्लाक के माडल स्कूल हर्रैया झूमन का भी जायजा लिया।

बताते चले की यूनिसेफ यानि यूनाइटेड नेशन्स चिल्ड्रेंस फंड एक संस्‍था है जिसकी स्‍थापना संयुक्त राष्ट्र की महासभा द्वारा द्वितीय विश्‍व युद्ध के बाद 11 दिसंबर 1946 को हुई थी। जिसका मुख्‍यालय न्‍यूयॉर्क में है। इस संस्‍था को वर्ष 1965 मेे शांति के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था और 1989 को इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार भी दिया जा चुका है। यह संस्‍था 190 से अधिक देशों में कार्यरत है जो बच्चों को शिक्षा, पोषण व स्वास्थ्य सम्बंधी सहायता देता है। यूनिसेफ विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ मिलकर कार्य करता है।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...