Thursday, November 22, 2018

गोण्डा : जिला पंचायत सभागार में ग्राम पंचायत विकास योजना जीपीडीपी की एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न,


गोण्डा। ग्राम पंचायत विकास योजनान्तर्गत संचालित कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन, ग्राम पंचायतों के सामाजिक व आर्थिक विकास के दृष्टिगत व पारदर्शिता लाने में मीडिया का सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला पंचायत सभागार में एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मीडिया प्रतिनिधियों को योजना की बारीकियां बताई गईं।

प्रभारी डीएम रत्नाकर मिश्र व अन्य अधिकारियों तथा मीडिया प्रतिनिधियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला का शुभारम्भ किया। बताते चलें कि सरकार द्वारा वर्ष 2019-20 की ग्राम पंचायत विकास योजना/वार्षिक कार्ययोजना जनसहभागिता के साथ तैयार कराई जा रही है। योजना के सफल क्रियान्वन व पारदर्शिता लाने के लिए नियमों में संशोधन किए गए हैं जिसकी जानकारी मीडिया को कार्यशाला के माध्यम से दी गई।

डीडी पंचायत देवीपाटन मण्डल एस0एन0 सिंह ने योजना के बारे मंे विस्तार से बताते हुए कहा कि 11वें अनुसूची में उल्लिखित 29 विषयों पर कार्यो को सम्मिलित करते हुए 02 अक्टूबर से 31 दिसम्बर 2018 के बीच जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम स्तरीय अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति में ग्राम सभा की दो खुली बैठक आयोजित कर वर्ष 2019-20 की वार्षिक कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जाना है। जिसमें कृषि विकास एवं विस्तार, भूमि विकास भूमि सुधार लागू करना, भूमि संगठन एवं भूमि संरक्षण, पशुपालन दुग्ध व्यवसाय तथा मत्स्य पालन, मत्स्य उद्योग, लघु सिंचाई, जल प्रबंधन एवं नदियों के मध्य भूमि विकास, वन विकास, लघु उद्योग, ग्रामीण विकास, पीने का शुद्व पानी, खादी ग्राम एवं कुटीर उद्योग, ईंधन तथा पशुचारा,. सड़क, पुल, तट, जलमार्ग तथा संचार के अन्य साधन, वन जीवन तथा कृषि खेती (वनों में), ग्रामीण बिजली व्यवस्था, गैर परम्परागत ऊर्जा स्रोत, यांत्रिक प्रशिक्षण एवं यांत्रिक शिक्षा, प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा संबंधी विद्यालय, गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम, वयस्क एवं बुजुर्ग शिक्षा, पुस्तकालय, बाजार एवं मेला,. सांस्कृतिक कार्यक्रम, अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जिनमें दवाखाने शामिल है।

पारिवारिक समृद्वि, सामाजिक समृद्धि जिसमें विकलांग एवं मानसिक समृद्धि शामिल है, महिला एवं बाल विकास, समाज के कमजोर वर्ग की समृद्धि जिसमें अनुसूचित जाति और जनजाति दोनो शामिल है। लोक विभाजन पद्वति, सार्वजनिक सपत्ति की देखरेख शामिल हैं। उन्होने बताया कि ग्राम सभा की दोनों बैठकें 20 दिसम्बर तक पर्यवेक्षणीय अधिकारियों के पर्यवेक्षण में आयोजित की जानी हैं।

ग्राम सभा की बैठक आयोजन हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज अवश्य तैयार कर ग्राम सभा की बैठक के आयोजन का एजेण्डा, ग्राम पंचायत में जन्म एवं मृत्यु का विवरण, ग्राम पंचायत का पारिस्थितिकी विश्लेषण, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा प्राप्त सामाजिक-आर्थिक विश्लेषण की रिर्पोट, वित्तीय वर्ष 2018-19 की वार्षिक कार्ययोजना, जी0पी0डी0पी0 का विवरण, ग्राम पंचायत द्वारा विगत वित्तीय वर्ष में प्राप्त धनराशि एवं कराए गए कार्यो का विवरण, ग्राम पंचायत में उपलब्ध संसाधनों (रिर्सोस एनवलप) का विवरण (मानव संसाधन, ग्राम निधि, स्वयं की आय, ेस्वास्थ्य विभाग से प्राप्त धनराशि, सी0एस0आर0, विधायक निधि सांसद निधि अथवा अन्य किसी योजना से प्राप्त धनराशि, ग्राम पंचायतांें में कराए जाने वाले महत्वपूर्ण कार्यो के सम्बन्ध में शासन द्वारा निर्गत महत्वपूर्ण निर्देशों की प्रति। ग्राम सभा की प्रथम बैठक में ग्राम्य विकास विभाग द्वारा सामाजिक एवं आर्थिक विकास हेतु मिशन अन्त्योदय के अन्तर्गत कराये गये सर्वेक्षण रिर्पोट का प्रस्तुतिकरण किया जायेगा तथा ग्राम पंचायत द्वारा वित्तीय एवं उपलब्ध संसाधनों का विवरण उपलब्ध कराते हुए आवश्यक आवश्यकताओं का निर्धारण या चिन्हीकरण किया जायेगा।

ग्राम सभा की दूसरी बैठक में ग्राम स्तरीय कर्मचारियों, अधिकारियों की उपस्थिति में ग्राम पंचायत में उपलब्ध वित्तीय संसाधनों के सापेक्ष मूलभूत सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए ड्राफ्ट कार्ययोजना तैयार किया जायेगा। तत्पश्चात कार्ययोजना को बैठक में अनुमोदित कराया जायेगा, परन्तु इस बात का विशेष ध्यान रखा जायेगा कि वित्तीय वर्ष में प्राप्त होने वाली अनुमानित धनराशि से वार्षिक कार्ययोजना की कुल अनुमानित लागत 10-15 प्रतिशत से अधिक न रखी जायेगी। कार्यशाला के समापन के अवसर पर मीडिया प्रतिनिधियों को योजना से सम्बन्धित शपथ भी दिलाई गई।

कार्यशाला में प्रभारी सीडीओ/पीडी, डीडीओ, डीपीआरओ घनश्याम सागर, जिला समाज कल्याण अधिकारी अंजनी वर्मा, सेवा निवृत्त एडीओ पंचायत जियालाल, बृजेश श्रीवास्तव व मीडिया प्रतिनिधि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...