Tuesday, November 13, 2018

गोण्डा : डीएम व सीडीओ ने परसपुर थाना, ब्लाक कार्यालय, ब्लाक संसाधन केंद्र व अस्पताल का किया औचक निरीक्षण,


गोण्डा : डीएम व सीडीओ के ताबड़तोड़ छापे से विभागों में मचा हड़कम्प,

अनुपस्थित मिले बेसिक शिक्षा विभाग के चार कर्मियों को प्रतिकूल प्रविष्टि व वेतन वृद्धि रोकने के आदेश

डीएम ने कर्नलगंज मण्डी सचिव व मण्डी सहायक के विरूद्ध कार्यावाही के लिए मण्डी निदेशक को भेजी संस्तुति

खराब पैचिंग वर्क पर एक्सईएन पीडब्लूडी-2 से जवाब तलब

गोण्डा। डीएम कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव और सीडीओ अशोक कुमार ने मंगलवार को परसपुर ब्लाक संसाधन केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, ब्लाक मुख्यालय तथा थाना परसपुर में औचक निरीक्षण किया। ताबड़तोड़ छापों से इन विभागों में हड़कम्प मच गया।

परसपुर ब्लाॅक संसाधन केन्द्र पहुँचकर डीएम व सीडीओ
ने उपस्थिति रजिस्टर चेक किया। जिसमें वरिष्ठ सहसमन्वयक अशोक कुमार पाण्डेय, तथा सह समन्वयक तिलकराम वर्मा, अरूण कुमार शुक्ला व अजय कुमार सिंह 5 नवम्बर से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिले। डीएम ने नाराजगी जताते हुए अनुपस्थित चारों कर्मचारियों की वेतन वृद्धि रोकते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि देने के आदेश जारी किए हैं। वहीं बीआरसी कार्यालय व प्रशिक्षण हाॅल में गन्दगी की भरमार देखकर डीएम ने वहां पर मौजूद कर्मचारियों को सख्त चेतावनी दी है। कार्यालय में पुस्तकें डम्प पाई गईं। और कार्यालय का शौचालय बेहद गन्दा मिला।

डीएम ने फटकार लगाते हुए सभी चीजें 20 नवबर तक दुरूस्त कर समस्त लेखा विवरण के साथ खण्ड शिक्षा अधिकारी परसपुर व लेखाकार को तलब किया है। बीआरसी का निरीक्षण करने के बाद डीएम व सीडीओ सीएचसी परसपुर पहुंचे। वहां पर डीएम ने दवा वितरण कक्ष, ओपीडी, ओटी, लैब, कोल्ड चेन, टीबी वार्ड, शौचालय, प्रसव कक्ष, इमरजेन्सी कक्ष का निरीक्षण किया तथा मरीजों व उनके तीमारदारों से बात कर स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली।

दवा वितरण कक्ष में डीएम ने जब दवा वितरण व स्टाॅक रजिस्टर का ब्यौरा मांगा तो सम्बन्धित कर्मी डीएम को दवा रिसीविंग की डिटेल तो दिखा सका परन्तु दवा कितनी और किस-किस मरीज को दी गई तथा कितनी दवा शेष बची का विवरण नहीं दे सका। डीएम ने तत्काल चीफ फार्मासिस्ट के0के0 पाठक से जवाब तलब किया तथा व्यवस्था दुरूस्त कराने की हिदायत दी। पंजीकरण काउन्टर पर पूछने पर ज्ञात हुआ कि दोपहर एक बजे तक कुल 223 लोगों का पंजीकरण हुआ है।

डीएम ने पंजीकरण कर रहे कर्मी के पास पंजीकरण शुल्क का मिलान किया तो उसके पंजीकरण के सापेक्ष ही रूपए मिले। डीएम ने सख्त चेतावनी दी कि किसी से सुविधाशुल्क लिया तो ठीक नहीं होगा। वार्ड में स्टाफ नर्स सरिता बिना यूनीफार्म व नेम प्लेट के आॅन ड्यूटी मिलीं। डीएम ने वहीं पर फटकार लगाते हुए चेतावनी दी। इसके बाद डीएम व सीडीओ सीधे ब्लाक परसपुर कार्यालय पहुंच गए। वहां पर डीएम ने सबसे पहले शौचालय निर्माण व फोटो अपलोड की समीक्षा की।

इसके बाद ग्रान्ट रजिस्टर तलब किया तो ज्ञात हुआ ब्लाक परसपुर में नीर निर्मल परियोजना का चैव्वन हजार रूपए, तेरहवें वितत का 39 लाख रूपए, ब्याज का 21 लाख रूपए का बजट डम्प पड़ा हुआ है। डीएम ने वहीं पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए डम्प बजट को खर्च करने अथवा तत्काल सरेन्डर कराने के निर्देश बीडीओ को दिए हैं। सीडीओ अशोक कुमार ने कर्मचारियों की जीपीएफ पासबुक व सर्विस चेक किया तथा सभी अभिलेख अपडटे रखने के निर्देश दिए। ब्लाक का निरीक्षण करने के बाद डीएम व सीडीओ अचानक थाना परसपुर पहुंच गए।

वहां पर डीएम सीधे कम्प्यूट सिस्टम जहां पर एफआईआर दर्ज की जाती है पहुंचे। वहां पर उन्होने एफआईआर की अद्यतन स्थिति का जायजा लिया। एसओ परसपुर बी0एन सिंह से पूछा कि कोई कैदी हवालात में तो बन्द नहीं है। थाने का निरीक्षण कर मुख्यालय लौटते समय चौपाल सागर के निकट लखनऊ रोड के पैचिंग कार्य को देखकर डीएम अचानक रूके। तो देखा कि पैचिंग में पुराना व मानक विहीन मैटीरियल इस्तेमाल किया जा रहा है। डीएम ने खराब कार्य कराए जाने को लेकर अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी खण्ड दो से जवाब तलब किया है।

इसके पहले डीएम और सीडीओ ने मण्डी परिषद करनैलगंज, मण्डी परिषद करनैलगंज में छापे मे मण्डी सचिव मोहम्मद इसराइल व मण्डी सहायक अमरनाथ यादव बिना किसी सूचना के गैरहाजिर मिले। वहीं सुभाषचन्द्र मौर्य चपरासी उपस्थिति पंजिका पर साइन करके नदारद मिले। डीएम ने मण्डी सचिव व मण्डी सहायक के खिलाफ कार्यवाही के लिए मण्डी निदेशक उत्तर प्रदेश को पत्र लिख दिया है वहीं चपरासी से स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...