गोण्डा। धान खरीद में आपेक्षित प्रगति न आने पर नाराज आयुक्त देवीपाटन मण्डल सुधेश कुमार ओझा ने जिम्मेदार विभागों के अधिकारियों की आपात बैठक बुलाकर कड़ी फटकार लगाते हुए युद्धस्तर पर खरीद कराने की चेतावनी दी है।
बताते चलें कि देवीपाटन मण्डल में इस वर्ष 168900 मीटरिक टन धान की खरीद की जानी है जिसमें जनपद गोण्डा में 24800, बहराइच में 105000, श्रावस्ती में 28400 तथा बलरामपुर में 10700 मीटरिक टन धान की खरीद की जानी है जबकि चारों जनपदों को मिलाकर मात्र 129.41 मीटरिक टन की ही खरीद हो सकी है। खरीद में जनपद गोण्डा की प्रगति शून्य पाई। आयुक्त ने डिप्टी आरएमओ से जवाब तलब किया है। आरएफसी दिनेश शर्मा ने बताया कि मण्डल मेें धान खरीद के लिए कुल 156 क्रय केन्द्र बनाए गए हैं। जिनमें पीसीएफ के 100, मण्डी के 01, खाद्य विभाग के 28, पीसीयू के 2एनसीसीएफ के 02 तथा एफसीआई के 3 क्रय केन्द्र व अन्य विभागों के केन्द्र शामिल हैं।
आयुक्त ने मिलर्स द्वारा की जाने वाली खरीद पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं तथा चेतावनी दी है कि धान खरीद में किसी भी प्रकार की शिकायत या कारस्तानी की बात उनके संज्ञान में आएगी तो निश्चित ही वे कठोर कार्यवाही करेगें। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा स्पष्ट निर्देश है कि किसानों की उपज का एक-एक दाना खरीदा जाये तथा उसकी भुगतान भी समय से किया जाय। इसलिए सभी जिम्मेदार तत्काल धान खरीद में पूरे मनोयोग से जुट जाएं। उन्होने कहा कि शिकायत मिलने पर जीरो टालरेन्स अपनाया जाएगा।
बैठक में आरएफसी दिनेश शर्मा, एफसीआई, खाद्य विभाग, पीसीएफ, पीसीयू, यूपी एग्रो व अन्य क्रय संस्थाओं के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment