Monday, November 26, 2018

गोण्डा : परसपुर ब्लाक के बाढ़ ग्रस्त इलाके में एक युवक ने निःशुल्क सब्जी पौध किया वितरित// राजन कुशवाहा,


गोण्डा। परसपुर विकास खण्ड के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में बाढ़ पीड़ित हजारों परिवारों को एक व्यक्ति ने अपने निजी व्यवस्था से सब्जी के पौध वितरित किये। परसपुर विकास खण्ड के चरसडी बहुवन मदार माझा रायपुर डेलुवा घाट, खरिकवा, सकतपुर सरैयां, शिवगढ़, नान्दौर रेती, रुदौली, नरायनपुर, रामपुर समेत दर्जनों गांव के तकरीबन 800 परिवार व किसानों को निःशुल्क सब्जी नर्सरी के फूल गोभी, बन्द गोभी, पात गोभी, मिर्चा, बैगन, टमाटर के पौध निःशुल्क वितरित किये। पौध वितरित कर रहे राम बहाल मौर्य ने बताया कि वह साग सब्जी की खेती करते हैं।

परसपुर बाजार के मौर्य नगर में उनकी सब्जी पौध की नर्सरी है। उन्होंने बाढ़ पीड़ित परिवारों के मदद के लिये एक लाख सब्जी पौध की नर्सरी तैयार की है। जो बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र के बाढ़ पीड़ित परिवार को निःशुल्क वितरित कर समाज सेवा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र के ऐसे गरीब परिवार के लोग साग सब्जी के पौध लगाकर सब्जियां उगाएंगे। और घरेलू सब्जी उत्पाद करके परिवार को आर्थिक मदद मिलेगी। इस अवसर पर राम बहाल मौर्य, हनुमान भारती छोटू, रामेश्वर शिल्पकार, अनुज मौर्य, दुर्गेश प्रजापति ने गांव गांव में तकरीबन चालीस हजार सब्जी के पौध वितरित किये।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...