गोण्डा। धानेपुर थानाध्यक्ष ने गुरुवार को बैंक सेवा संचालको के साथ बैठक की। इस दौरान धानेपुर थानाध्यक्ष/ थाना प्रभारी राम दौर ने कहा कि सभी ग्राहक सेवा केंद्र, सीएससी बैंक मित्र व जनसेवा केन्द्र संचालक आने जाने वाले लोगों के गतिविधि पर विशेष ध्यान रखें। और सावधानी पूर्वक रकम लेन-देन करें।
उन्होंने धानेपुर थाना परिसर में आयोजित समस्या एवं सुझाव के तहत बैंक ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों को संबोधित करते हुए कि सभी ग्राहक सेवा केंद्र संचालक सतर्क होकर बैंकिंग कार्य करे। अजनबी तथा संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष ध्यान दें। संदिग्ध परिस्थितियों की सूचना सीधे थाना या यूपी डायल 100 को तुरंत दें। सभी ग्राहक सेवा केंद्र संचालक सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगाएं। सतर्क होकर अपने केंद्र का संचालन करें
उन्होंने बड़ी बारीकी से सुरक्षा सम्बन्धी जानकारियों का आदान प्रदान करते हुए बताया कि कुछ ग्राहक सेवा केंद्र अति पिछड़े ग्रामीण अंचलों में संचालित हैं। सुरक्षा दृष्टिगत काफी पिछड़े क्षेत्र के संचालकों को विशेष सावधानी के साथ कार्य करना होगा। थाना क्षेत्र में करीब एक दर्जन से ज्यादा बैंक ग्राहक सेवा केंद्र संचालित हैं। ग्राहक सेवा केंद्रों की सूची हल्का दरोगा व यूपी डायल 100 प्रभारियों को सौंप दी गई है। और सभी ग्राहक सेवा केंद्रों पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया है।
उन्होंने कहा कि आगंतुक ब्यक्तियों का एक रजिस्जिटर बनायें। जिसमें आने जाने का समय के साथ पूरा विवरण दर्ज रहे। इस बैठक में केन्द्र संचालक राजेन्द्र कुमार धानेपुर, रक्षाराम शुक्ला विशम्भरपुर शिव शरण मिश्रा बेलहरी, अखिलेश तिवारी इटवा कवि, रवि कुमार महेशभारी ,अखण्ड ज्योति शुक्ला पाण्डेय बाजार सहित क्षेत्र के अधिकांश जन सेवा केन्द्र संचालक शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment