गोण्डा। करनैलगंज पुलिस क्षेत्राधिकारी के गांधीगीरी, अनोखे अंदाज व उनके उत्कृष्ट कार्यशैली की पहचान सँजोये बहुचर्चित सीओ चर्चा का विषय बने हुए हैं। एक के बाद एक अच्छे व बेहतर कार्यों को तरजीह दे रहे पुलिस अधिकारी की पहल क्षेत्र में आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है। उनके जैसे सरल, सहज स्वभाव के पुलिस अधिकारी जनता के दिल में अलग ही पहचान बना लिया है।
करनैलगंज क्षेत्र के सीओ जटा शंकर राव का ऐसा ही एक नेक कार्य की झलक उस समय देखने को मिला, जब कस्बे में वाहन चेकिंग के दौरान उन्होंने बाइक सवार, वाहन चालकों से मित्रवत व्यवहार कर यातायात नियमों के बारे में समझाया। इतना ही नहीं, पुलिस ऑफिसर ने यातायात सुरक्षा के लिये वाहन चालकों को जागरूक करते हुए फूल भेंट किया।
चर्चा का विषय बने करनैलगंज पुलिस क्षेत्राधिकारी जटा शंकर राव ने करनैलगंज कोतवाली के अन्तर्गत भम्भुवा चौकी के सामने सोमवार को चौकी इंचार्ज संजय तोमर मय पुलिस टीम के साथ वाहन चेकिंग किया। इस दौरान पुलिस ने गाड़ियों के कागजात चेक किये। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों का चालान किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी जटा शंकर राव ने वाहन चालकों को गांधीगीरी करते हुए फूल देकर यातायात नियमों का पालन करने को कहा। हेलमेट तथा सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने तथा कागजात दुरुस्त रखने का संदेश दिया। उन्होंने वाहन संचालन के लिये नाबालिक बच्चों को मना किया।
उन्होंने वाहन चालक व वाहन स्वामी से अपील किया कि सुरक्षित यात्रा के लिये वाहन चलाते समय यातायात नियम का पालन करें। उन्होंने कहा कि जीवन अनमोल है। आपका परिवार आपके सुरक्षित घर वापसी की प्रतीक्षा करता है। अनियंत्रित गति व नशे में वाहन न चलाएं। वाहन चेकिंग के दौरान 50000 रुपये का जुर्माना, समन शुल्क वसूली किया।
No comments:
Post a Comment