Saturday, November 17, 2018

गोण्डा : इटियाथोक के दौदापुर में पशु आरोग्य मेले का हुआ आयोजन// प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा। (प्रदीप पाण्डेय) इटियाथोक क्षेत्र के दौदापुर गांव में गोपाष्टमी पखवारा के तहत शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। यह मेला पशु चिकित्साधिकारी इटियाथोक डा0 नजमुल इस्लाम के अगुवाई में आयोजित हुवा। आये चिकित्सको ने इस मौके पर मौजूद अनेक पशुपालकों को पशुपालन के उपयोगी टिप्स दिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यहां के प्रधान प्रतिनिधि अम्बरीस मणि तिवारी रहे। गोपाष्टमी पखवाड़े के अंतर्गत भारतीय नस्ल की गायों में दुग्ध दोहन प्रतियोगिता भी रखी गई।

उपस्थित पशुपालको को सम्बोधित करते हुए डा0 नजमुल इस्लाम ने कहा की पशुधन ही पशुपालकों की समृद्धि का आधार है। इनकी उचित देखभाल करके इन्हें स्वस्थ रखा जा सकता है, साथ ही गम्भीर एवं संक्रामक बीमारियों से बचाया भी जा सकता है। मेले में डेयरी विभाग से आये अयोध्या प्रसाद तिवारी ने कहा की पशुपालकों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की योजना के तहत गांव गांव में मेलों का आयोजन कर पशुओं की बीमारियों खुर पका, मुंह पका, बन्ध्याकरण आदि का निःशुल्क इलाज किया जा रहा है। पशुपालकों को चाहिए कि मेले का लाभ लें।

इस दौरान मौजूद डा0 राजकमल चौधरी ने भी लोगो को उपयोगी जानकारियां प्रदान की। मेले में पशुओ हेतु निशुल्क दवाएं वितरण किया गया। मेला आयोजक चिकित्साधिकारी डा0 नजमुल इस्लाम ने आगुंतको को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। शिविर में कुल 440 पशुओ का उपचार किया गया जिसमे बड़े पशु 335 और छोटे पशु 105 सम्लित रहे।

कार्यक्रम में वेटनरी फार्मासिस्ट महेश कुमार, पशु प्रसार अधिकारी विनोद कुमार सहित बुद्धराम, बबलू गौतम, बड़के शुक्ल, विजय कुमार, राहुल तिवारी, अशोक आदि का विशेष सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...