गोण्डा। छपिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एक संविदा कर्मचारी की बड़ी लापरवाही सामने आई। टीबी के एक मरीज को एक्सपायरी डेट का इंजेक्शन लगा दिया। मामला छपिया थाना क्षेत्र के नगरा बुजुर्ग गावँ के निवासी राम कृपाल की है। जो ट्यूबर क्लोसिस का मरीज है। पीड़ित मरीज 22 नवम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छपिया में दवा लेने गया था। जहाँ एसटीएस पद पर तैनात अरविन्द कुमार ने लापरवाही करते हुए दवाओं को बिना देखे ही एक महीने की दवा पकड़ा दी।
जिसके सेवन के बाद हालात बिगड़ी। तब अस्पताल द्वारा दिए गए इंजेक्शन को देखा गया, तो पता चला कि वह दवा जून 2018 में एक्सपायर हो गई। जो स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही कही जा सकती है। मरीज ने बताया कि उनमें से कुछ गोली खाने व दो सुई लगवाने के बाद उसे खून की उल्टी होने लगी। तथा तबियत अधिक बिगड़ गई।
इसकी सूचना पीड़ित ने जिला अधिकारी गोण्डा व मुख्य चिकित्साधिकारी गोण्डा को दी। चिकित्सा अधीक्षक एससी द्विवेदी ने बताया कि शिकायत मिलते ही मुख्य चिकित्साधिकारी ने एसटीएस कर्मी को हटाकर परसपुर कर दिया। और इस मामले के जांच हेतु तीन सदस्यीय टीम गठित कर दिया है। जल्दी ही रिपोर्ट सौंपी जाएगी।
No comments:
Post a Comment