गोण्डा। मुजेहना ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत भवनियापुर में गोपाष्टमी के अवसर पर पशुपालन विभाग द्वारा एक दिवसीय दीनदयाल आरोग्य पशु मेले का आयोजन किया गया।
इसका शुभारंभ गौ पूजन करके भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष चंद्र प्रकाश शुक्ल द्वारा किया गया। पशुपालकों को संतुलित आहार, रखरखाव व अधिक से अधिक दूध उत्पादन के टिप्स बताए गए। तथा पशुओं की निःशुल्क चिकित्सा भी की गई। पशुपालकों को संबोधित करते हुए पशु चिकित्सा अधिकारी मुजेहना डॉक्टर मनोज कुमार ने कहा कि किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने का एकमात्र विकल्प है दुधारू पशु पालन और दुधारू पशुपालन के लिए किसानों को उचित जानकारी मिलना आवश्यक है।
जिसमें समय से पशुओं का टीकाकरण व उचित देखरेख आवश्यक है। इस अवसर पर प्रधान संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, डिप्टीओझा, डी के सिंह, डॉ राजकमल चौधरी, अजय श्रीवास्तव, धर्मराज ,शिवाकांत पांडे पशुधन प्रसार अधिकारी व डेयरी प्रेक्षक अयोध्या तिवारी तथा पंडित जगदंबा प्रसाद शास्त्री, अजय कुमार पांडेय सहित काफी संख्या मे सैकड़ो पशुपालक शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment