Thursday, November 22, 2018

गोण्डा : करनैलगंज क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस कप्तान को पत्र भेजकर लगाई न्याय की गोहार// प्रवीण श्रीवास्तव,

गोण्डा। करनैलगंज के एक व्यक्ति ने एसपी व डीआईजी को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत किया है कि वह ग्राम नारायन पुर माझा सूर्य वंशन पुरवा का निवासी एवं मजदूर किसान यूनियन का जिलाध्यक्ष है। वह मंगलवार को उन्नाव जिले में आयोजित एक पंचायत कार्यक्रम में शामिल होने गया था। वापसी में रात्रि करीब एक बजे वह कर्नलगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरकर अपने गांव के शत्रोहन के साथ पैदल घर जा रहा था। वह सीएचसी के पास पहुंचा था कि डायल 100 के सिपाहियों ने दोनों लोगो को रोंक लिया। और अभद्रता करते हुए कोतवाली ले गए। जहाँ इंस्पेक्टर ने दोनों को पूंछतांछ करके छोड़ दिया। वह कोतवाली से निकलकर अपने घर के लिए निकला। कि फिर से सिपाही ने उसे रोंक लिया। और स्वयं बोलकर उससे जबरन सुलहनामा लिखवाया। इस बाबत सीओ जटाशंकर राव ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है। फिर भी यदि ऐसा है तो मामले की जांच कराई जाएगी। और दोषी पाए जाने पर सिपाही के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...