गोण्डा। धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सीर बनकट निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक से जमीनी विवाद को लेकर शिकायती पत्र देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार -धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सीर बनकट निवासी चक्रवर्ती पुत्र सुखदेव ने पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर कहा है कि उसके गाटा संख्या 139, 8 निजी भूमि है। और राजस्व अभिलेखों में प्रार्थी के नाम से खतौनी में भी दर्ज है।
लेकिन उसके गाँव के ही विपक्षी ने अपने घर का दरवाजा जबरन अपने मकान के पिछवाड़े व उसकी जमीन की तरफ नया बनाकर जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे है। जबकि विपक्षी के घर का निकास दूसरी तरफ है। जब पीड़ित ने इसका विरोध किया तो विपक्षी जानमाल की धमकी देते है। 11 नवंबर को विपक्षी ने प्रार्थी की जमीन पर अपने घर के पिछवाड़े से नया दरवाजा खोलने लगा। तो उसने यूपी 100 नंबर पुलिस की सहायता ली। और पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने लायी। और शांति भंग मामला में जेल भेज दिया। इसके बाद विपक्षी ने दरवाजा फिर से लगा लिया।शिकायतकर्ता ने पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment