Friday, November 23, 2018

गोण्डा : परसपुर नगर पंचायत के सफाईकर्मियों ने साफ सफाई ठप करके परिश्रमिकी मांग को लेकर किया प्रदर्शन// राजन कुशवाहा,



■ दो महीने से परिश्रमिकी नहीं मिलने पर सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन,

गोण्डा। परसपुर नगर पंचायत में कार्यरत सफाईकर्मियों ने साफ सफाई ठप करके उस समय लामबंद हो गए, जब उन्हें दो महीने से परिश्रमिकी नहीं मिली। और शनिवार की सुबह ब्लाक परिसर में स्थित नगर पंचायत कार्यालय पर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया।

परसपुर नगर पंचायत के सफाईकर्मियों ने सम्बंधित अधिकारी को मांग पत्र देकर दो महीने से बकाया परिश्रमिकी की मांग की है। इस दौरान सचिन, राजेश, चंदू , दयाशंकर, दीपक, जयशंकर, ब्रह्मदीन, अजय, नीरज, राम सबद, राकेश आदि शामिल रहे है।

इस बाबत नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि वासुदेव सिंह ने बताया कि इसकी जानकारी मिलते ही सफाई कर्मियों को बुलाकर समझाया गया। तथा नगर के वार्डो में साफ सफाई की सख्त हिदायत दी। उन्होंने बताया कि इसके लिये सम्बंधित अधिशासी अधिकारी को परिश्रमिकी बिल भेजा गया। किन्ही कारणों से परिश्रमिकी भुगतान नही हो पाया। सफ़ाई कर्मियों के परिश्रमिकी जल्द ही दिलाई जाएगी।

No comments:

Post a Comment

इटियाथोक : कस्बे में विधायक के अगुवाई में अल्पसंख्यक समाज ने कांवरियों को वितरित किया प्रसाद// रिपोर्ट : प्रदीप पाण्डेय,

गोण्डा 01 सितम्बर। इटियाथोक कस्बे में क्षेत्रीय विधायक बिनय कुमार द्विवेदी के अगुवाई में कावरियों का जोरदार स्वागत किया गया। कजरी तीज के प...