गोण्डा : धानेपुर पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल,
◆ धानेपुर में हुए एटीएम लूटकांड का 120 घंटे में किया खुलासा,
(पीएन मिश्रा)
गोण्डा। धानेपुर पुलिस ने मुकदमा अ.सं.273/18 एटीएम लूटकांड मामले में गिरफ्तार किये गये तीन शातिर लुटेरों की जामा तलाशी दौरान लूट के 46 अदद विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, कुल नगद बरामदगी 39,500 रुपए तथा एक अदद 315 बोर कट्टा, दो जिंदा कारतूस सहित एक हीरो हांडा सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल बरामद करने का दावा किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार- जनपद में हुए कई लूटकांड में सभी लुटेरे शामिल होना बताया जा रहा है। नान्हें पाण्डेय उर्फ अखिलेश पुत्र वृज विहारी निवासी चौहान पुरवा कोतवाली मनकापुर के विरूद्ध जनपद सहित अन्य जनपदों में कई मुकदमें, इरशाद खान पुत्र इसराईल निवासी अशरफपुर कोतवाली मनकापुर के विरूद्ध थाना धानेपुर सहित जनपद के विभिन्न थानों में कुल 07 मुकदमें, चन्दन उपाध्याय पुत्र स्व.अमरीश निवासी परसौनी बन्जरिया कोतवाली मनकापुर के विरूद्ध लगभग पांच मुकदमें दर्ज हैं।
विगत् दिनों धानेपुर एटीएम लूटकांड में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नौव्वा गांव पुलिया के पास नाकाबंदी कर तीनों शातिर लुटेरों को धर दबोचा। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष धानेपुर अतुल चतुर्वेदी उप-निरीक्षक आशीष वर्मा, गंगा प्रसाद हेड का. विनोद पाण्डेय का. प्रवीण पाण्डेय शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment